जिलाधिकारी ने आगामी उत्तर प्रदेश दिवस, मतदाता दिवस व गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन हेतु की बैठक, दिए निर्देश

आगामी उत्तर प्रदेश दिवस, मतदाता दिवस व गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए विभिन्न दिवसों का गरिमामय रूप में भव्यतापूर्ण आयोजन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय में 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई जाएगी, वही 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी/स्टाल लगाया जाएगा।उन्होंने यूपी दिवस के संबंध में सभी विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित योजनाओं व स्टालों को निर्धारित स्थान पर लगाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने 26 जनवरी के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में नियत समय पर झंडा रोहण करेंगे। परियोजना निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह,डीएफओ एके द्विवेदी,परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह,सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।