रोजगार मेले में 47 अभ्यर्थीयों का हुआ चयन

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात द्वारा स्थान जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर माती कानपुर देहात में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में लगभग 73 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 47 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु शशि तिवारी जिला सेवायोजन अधिकारी कानपुर देहात. जिला सेवायोजन कार्यालय के अनुज यादव, तेज प्रताप, राम किशोर सोनकर, विनोद कुमार के सहयोग से मेले को सफलतापूर्वक सपन्न कराया गया। आगामी रोजगार मेला 21.01.2025 को आई०टी०आई० अकबरपुर कानपुर देहात में प्रस्तावित है।