केन्द्रीय रेल , सूचना एवं प्रसारण , एलेक्ट्रोनिकी और आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव दावोस में विश्व आर्थिक मंच 2025 में लेंगे भाग

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव दावोस में उनकी यात्रा से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित समावेशी और परिवर्तनकारी विकास को आगे बढाने की भारत की प्रतिबद्धता का पता चलता है ।
भरता का समावेशी विकास का मॉडल
दावोस रवाना होने से पहले श्री अश्विनी वैष्णव ने समाज के सभी वर्गों के विकास को सुनिश्चित करने में कई कोशिशों पर जोर दिया है ( विशेषकर एतिहासिक रूप से विकास से वंचित लोगों के विकास के लिए ) । उन्होंने कहा ” भारत के प्रधानमंत्री ने समावेशी विकास पर ध्यान केन्द्रित किया है , जो समाज के सबसे निचले तबके के लोगों के जीवन में परिवर्तनकारी बदलाव लाता है। बैंक खातो के माध्यम से वित्तीय समावेशन से लेकर शौचालय , गैस कनेक्शन , नल का पानी जैसी जरुरी सुविधाएँ प्रदान करने और ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में सुधार करने तक , यह कुछ ऐसा है जिसे दुनिया समझना चाहती है । ”
केन्द्रीय म्मंत्री ने आगे बताया कि विश्व आर्थिक मंच पर समावेशी विकास , सामाजिक , भौतिक और डिजिटल बुनियादी ढांचे में निवेश तथा प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण पर विस्तृत चर्चा होगी ।
भारत की डिजिटल क्रांति सुर्ख़ियों में
केन्द्रीय मंत्री ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच 2025 के रवाना होने से पहले पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की परिवर्तन कारी डिजिटल यात्रा में दुनिया की दिलचस्पी पर जोर दिया । केन्द्रीय मंत्री ने कहा की दुनिया भारत की आर्थिक नीतियों द्वारा लाये गये डिजिटल बदलाव और समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाने के लिए टेक्नोलॉजी के लोकतंत्रीकरण के तरीके को समझने के लिए उपयुक्त है ।
WEF 2025 में भारत की भागीदारी का उद्देश्य साझेदारी को मजबूत करना , निवेश आकर्षित करना और देश को सतत विकास और तकनीकी नवाचार में वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित करना है ।
Subscribe our youtube channel