प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में टेंट में लगी भीषण आग , मौके पर पहुंचे सीएम योगी, दिए निर्देश

0
Screenshot_2025-01-19-23-39-45-23_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

प्रयागराज जनपद के कुंभ मेले से बड़ी खबर आई है जहां पर सिलेंडर फट जाने से अचानक टेंट में आग लग गई। फायर कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही एक्शन । फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर पाया काबू।

फायर कर्मियों की तत्परता से आग को बुझाया गया।मौके पर NDRF-SDRF की टीम मौजूद है। घटना को लेकर एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो-तीन सिलेंडर फट गए, जिससे शिविरों में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। सभी लोग सुरक्षित हैं और कोई घायल नहीं हुआ है। मामले की जांच कराई जाएगी। प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मांदड ने कहा, “आज रविवार को 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

 

मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ

 

प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम, एनडीआरफ एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मौके पर पहुंचकर आग को तत्काल काबू किए जाने के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

 

देखे पूरी खबर 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *