कानपुर देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता….. दो गांजा तस्कर लगे हत्थे

रिपोर्ट – शुभ त्रिवेदी । कानपुर देहात
एंकर – जनपद कानपुर देहात पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई।जब चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे लग गए। पुलिस ने उनके पास से करीब 1 लाख 25 हजार की कीमत का गांजा बरामद किया। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन भी बरामद किया।
दरअसल जनपद कानपुर देहात की शिवली थाना पुलिस थाना क्षेत्र के भेवान चौराहे के पास अपराध और अपराधियों की रोकथाम को लेकर सघन चेकिंग अभियान चल रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक कार को चेकिंग के लिए रोका तो कार चालक ने कार को तेजी से भगाने का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस ने घेरा बंदी करने के बाद दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके पास से 1 लाख 25 हजार रुपए तक की कीमत का 5 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दिया।
बाइट – राजेश पाण्डेय (अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात)