Rae Bareilly सलोन चोरी की 5 साइकिल व अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Rae Bareilly अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा थाने पर मु0अ0सं0-414/2024 धारा-303(2) बीएनएस के वांछित अभियुक्त अतुल पासी पुत्र बबलू पासी निवासी ग्राम रेवहारा थाना सलोन जनपद रायबरेली को चोरी की 05 अदद साईकिल व 8.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ थाना क्षेत्र के रेवहारा से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सलोन पर मु0अ0सं0-415/2024 धारा-8/21 एनडीपीएस अधि० अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।