कानपुर देहात पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता….. मुठभेड़ के बाद दूसरा शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद कानपुर देहात पुलिस को एक बार फिर उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई। जब मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अभियुक्त पुलिस के हत्थे लग गए। मुठभेड़ में जहां एक अभियुक्त घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और दूसरे को पुलिस ने धर दबोचा। वहीं एक मौके से फरार होने में सफल रहा।
दरअसल जनपद कानपुर देहात की अकबरपुर थाना पुलिस अपराध और अपराधियों की रोकथाम को लेकर रात्रि में सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी के चलते आज रात्रि में पुलिस टकटौली नवीपुर मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक ईको कार आती हुई दिखाई दी। जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने कार को तेजी से भगाना शुरू कर दिया और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने झाड़ी बाबा मंदिर के पास घेराबंदी करते हुए एक को धर दबोचा और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक घायल हो गया। पुलिस ने उनके पास से 51 हजार 6 सौ 5 रुपए, एक देशी तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक कारतूस और एक ईको स्टार कार बरामद किया।