बाराबंकी में स्वाट, सर्विलांस व थाना बदोसराय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा फर्जी कम्पनी LUCC के माध्यम से करीब 75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 05 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार

0
ecabb2b6-987a-4daf-b534-1980517f579d

आपको बता दे कि बाराबंकी जनपद में किरन वर्मा पुत्री स्व0 सालिकराम वर्मा निवासिनी ग्राम बरोलिया थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी द्वारा तहरीर दी गई थी कि द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) नामक फर्जी कम्पनी के एजेण्ट रामनरेश वर्मा ग्राम बरोलिया जनपद बाराबंकी द्वारा कूटरचित बांड देकर 1 लाख 25 हजार रुपये धोखाधड़ी करके ले लिये और कम्पनी बंद कर कम्पनी के मालिक भाग गये। इस तहरीर पर थाना बदोसराय पर रामनरेश आदि 08 पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे । अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन व पर क्षेत्राधिकारी रामनगर सौरभ श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में स्वाट, सर्विलांस व थाना बदोसराय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर आज फर्जी एलयूसीसी कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले 05 अभियुक्तों संजीव कुमार वर्मा पुत्र कमलेश चन्द्र निवासी इब्राहिमपुर मजरे साढेमऊ थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी , स्वामी दयाल मिश्रा पुत्र तुलसीराम निवासी भवानीपुरवा मजरे केवलापुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी (मैनेजर), रामशरण वर्मा पुत्र सुंदर लाल निवासी घिसियावन पुरवा मजरे मुरलीगंज थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी (मैनेजर) रामनरेश वर्मा पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद निवासी बरौलिया थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी (एजेण्ट/कलेक्शन कर्ता) मनोज कुमार मौर्या पुत्र भीकू मौर्या निवासी अहमदपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी (मैनेजर) को गिरफ्तार कर कब्जे से 33 पासबुक, 05 बाण्ड पेपर, 01 एमजी हेक्टर की ईवी कार, 01 फार्च्यूनर कार बरामद की है।
वही पुलिस की पूछताछ व जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों द्वारा जनपद बाराबंकी व प्रदेश के विभिन्न जनपदों व अन्य प्रदेशों में फर्जी कम्पनी द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) के नाम से ऑफिस खोलकर कम्पनी का जनपद मुख्य प्रबन्धक अपने नीचे डाउनलाइ एजेण्ट के रूप में जोड़कर उनके माध्यम से जनता के मध्य जाकर विभिन्न स्कीमों के माध्यम से जनता के भोले भाले लोगों को रुपये दोगुना करने का लालच देकर फर्जी बांड बनाकर मेच्योरिटी का पैसा देने का वादा कर धोखाधड़ी करते हैं। कम्पनी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में उल्लेखित मुख्यालय का पता 2ND फ्लोर, C-8 ओसियन प्लाजा, शालीमार गार्डन EXT-2, शाहिबाबाद जनपद गाजियाबाद की तस्दीक की गई तो वहां पर इस नाम की कोई कम्पनी संचालित नहीं है। यह कम्पनी फर्जी तरीके से बैंकिंग का काम करती है जिसका पंजीकरण आरबीआई में नहीं है। जब पीड़ित उनसे अपनी स्कीम के पूरा होने पर पैसे वापस मांगते हैं तो उन्हें पैसा देने में आना कानी कर छल करते हैं। अभियुक्तों द्वारा कूटरचित दस्तावेज बनाकर अभी तक 1500-2000 लोगों से पैसा जमा कराकर धोखाधड़ी की गई। जिसमें उत्तम सिंह राजपूत एवं संजीव कुमार वर्मा मुख्य अभियुक्त हैं। कम्पनी के विरुद्ध उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि प्रदेशों में कई अभियोग पंजीकृत हैं जिनसे सम्पर्क किया जा रहा है। विवेचना के दौरान थाना बदोसराय में धोखाधड़ी का शिकार हुए 04 अन्य लोगों द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध तहरीर दी गई है । जिसके आधार पर थाना बदोसराय पर अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, 5 वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *