विरासत के नाम पर किसान से ₹2000 हजार रिश्वत लेने लेखपाल का वायरल वीडियो

झांसी की मऊरानीपुर तहसील में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो मैं लेखपाल जय सिंह अपने आफिस में किसान से विरासत के नाम पर₹2000 की मांग कर रहा है तीलेरा निवासी पीड़ित लखन लाल ने बताया कि मेरी पिता की मृत्यु कुछ दिन पहले हुई थी विरासत के नाम पर लेखपाल को ₹2000 हजार दिए। पैसे देते हुए किसान ने वीडियो बना लिया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है