ओम प्रकाश राजभर ने संभल में हिंसा को बताया मुस्लिमों की दो जातियों की लड़ाई का मामला, कहा कि कुंदरकी सीट से बीजेपी की जीत के बाद मुस्लिम में बंट गई दो जाति

गुरुवार को अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के बहेरा ग्राम सभा में भागीदारी पार्टी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पंचायती राज के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने संभल में हुई हिंसा को दो जातियों की बीच की लड़ाई का मामला बताया। उन्होंने कहा कि पठान और सैयद दो जातियों में लड़ाई हुई। जो लोग पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं और वह देख रहे थे कि पुलिस वहां गड़बड़ कर रही तो पुलिस की फोटो क्यों नहीं खींचे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कुंदरकी सीट भाजपा बड़े मार्जिन से जीती है। इसी को लेकर मुसलमानों में ही दो जातियों में विवाद है। एक पक्ष जहां पढ़ाई लिखाई के प्रति जागरूक बनना चाहता है और दूसरा पक्ष उनका विरोध कर रहा है। कुल यही मामला है। इसके अलावा सम्मेलन में संबोधन में अपनी तारीफ में खूब कसीदे पढ़े। कहा पत्रकारों का डिबेट बिना ओमप्रकाश राजभर का नाम लिए नहीं होता। शेर पढा कि “खुद को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी राजा क्या है। कहा कि इसका जीता-जागता उदाहरण ओम प्रकाश राजभर है। 2022 में किसी अन्य पार्टी के साथ चुनाव लड़ा लेकिन हमारी मजबूती और ताकत देखकर देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को ओमप्रकाश राजभर को बुलाकर पूछना पड़ा कि बता तेरी राजा क्या है। आज ओमप्रकाश कैबिनेट मंत्री है। कहा की “बिन मांगे मांगे मोती मिलता है मांगने पर भीख नही मिलती”। कहा कि हम बीजेपी के गुलाम नहीं हैं।