क्राइम ब्रांच और मसूरी पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी।

क्राइम ब्रांच और मसूरी पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी। जब मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम और मसूरी पुलिस ने एक ट्रक को चेकिंग में रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो तलाशी में ऊपर स्क्रैप और नीचे गांजे की तस्करी की जा रही थी। पुलिस द्वारा मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गांजे की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में मालूम हुआ कि वह उड़ीसा के भुवनेश्वर से दिल्ली एनसीआर में गांजे की सप्लाई करने के लिए माल को ला रहा था। इसी बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी और मसूरी कोतवाली प्रभारी अजय कुमार चौधरी की टीम द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर 101 किलो यानी कि करीब 50 लाख रुपए कीमत का गांजा पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप देखा जा रहा है।
एडीसीपी क्राइम के अनुसार बताया जा रहा है कि उड़ीसा के भुवनेश्वर से बड़ी तादाद में मादक पदार्थ की तस्करी का धंधा किया जाता है और इसी कड़ी में मुखबिर तंत्र भी मजबूत नजर आए हैं। मुखबिर तंत्र के द्वारा बताई गई गाड़ी और स्थान से एक ट्रक को रोकने का कार्य किया गया और रोकने पर उसके ऊपर स्क्रैप था और नीचे गांजा छुपाया हुआ था। यानी कि मादक पदार्थ तस्कर सुरेंद्र बड़े ही शातिर किस्म के तस्कर हैं जो पुलिस को बरगलाने के उद्देश्य से मादक पदार्थ की तस्करी का धंधा कर रहे हैं।