पत्नी, पुत्र, बहू व साले ने की थी अधेड़ की चाकू से गला रेत कर हत्या, मृतक के शराब पीने के चक्कर में पैतृक संपत्ति के हिस्से को बेचने से थे परेशान

आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेठवल मोड़ के समीप अपने घर में तीन दिन पूर्व मृत मिले अधेड़ की हत्या के आरोप में परिजनों को ही पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद गिरफ्तार किया है। शराब पीने के लिए बार बार पैतृक संपत्ति के हिस्से को बेचने से परेशान परिजनों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने खुलासा किया। 26 नवंबर को आवेदिका चन्द्रकला देवी पत्नी मणीलाल यादव निवासी चक सेठवल थाना रानी की सराय द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि प्रार्थिनी के पति नशे के आदि थे और पुस्तैनी जमीन को बेचते थे। जिसमें परिवार व जमीन खरीदारों से रंजिश चल रही थी। इसी बात को लेकर किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आवेदिका के पति की हत्या कर दिया गया। जिसके संबंध में स्थानीय थाना धारा 103(1)बी0एन0एस0 बनाम नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। विवेचना में अभियुक्तों में मृतक मणिलाल के पुत्र रवि यादव, रवि की पत्नी चन्दना यादव पत्नी रवि यादव, मणिलाल की पत्नी चन्द्रकला देवी व मृतक के रिश्तेदार सुभाष यादव पुत्र लालचन्द यादव निवासी काजीभीटी थाना रानी की सराय का नाम प्रकाश मे आया। सभी 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
पूछताछ में बताया गया कि मृतक मणीलाल उपरोक्त अपने पैत्रिक सम्पत्ति को बेचकर शराब पीता और पिलाता था और अपने उपर खर्च करता था। इस कारण से परिवार के लोगो में विवाद होता था। शेष जमीन को बचाने की नियत से मृतक की पत्नी चन्द्रकला देवी शेष जमीन को अपने नाम से बैनामा कराना चाहती थी। जिसका मृतक मणिलाल उपरोक्त के द्वारा विरोध किया गया तथा रजिस्ट्री करने हेतु सहमत न होने पर दिनांक 25 नवम्बर को मृतक की पत्नी चन्द्रकला, पुत्र रवि यादव व बहू चन्दना यादव तथा साला सुबाष यादव के द्वारा शेष जमीन को बचाने तथा मृतक की पत्नी चन्द्रकला के नाम स्थानान्तरित कराने के उद्देश्य से हत्या करने का निश्चय करते हुए दिनांक 25 नवम्बर की रात्रि लगभग 02.30 बजे सभी लोग एक साथ एक राय होकर हत्या की नियत से अपने नये घर से जहाँ पर मृतक सोता था वहाँ पहुचे तथा साला सुबाष के द्वारा पहले उपर चढ कर मुह दबाया गया तथा बहू चन्दना व पत्नी चन्द्रकला द्वारा एक एक पैर को पकडा गया और पुत्र रवि द्वारा दोनो हाथो को पकडा गया। मृतक मणीलाल उपरोक्त के बेहोश हो जाने पर साले द्वारा घऱ में प्रयुक्त होने वाले चाकू से गर्दन को काट दिया गया। सुनते हैं मामले में आप सिटी ने क्या जानकारी दी।