असंतुलित होकर ट्रैक्टर पलटने से दबकर किसान और चालक की दर्दनाक मौत, खेत की जुताई के बाद घर लौट रहा था किसान

बुंदेलखंड के महोबा में खेत की जुताई के बाद लौट रहा ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट जाने से किसान और चालक की मौत हो गई | दो लोगों की मौत से मृतक परिवारों में कोहराम मचा गया, परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया | पुलिस द्वारा मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गई है |
आपको बता दें कि घटना जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत तमौरा गांव की है, जहां के निवासी 30 वर्षीय किसान सुखदेव पुत्र मुन्ना श्रीवास ने अपने खेत की जुताई के लिए जगदीश को बुलाया था | जानकारी के अनुसार जुताई के बाद सुखदेव ट्रैक्टर में ही बैठकर अपने घर लौट रहा था | तभी नहर के पास ऊंचाई होने ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया | ट्रैक्टर पलटने से दोनों लोग उसके नीचे दब गए, हादसा होते देख खेतों में काम कर रहे अन्य किसान मदद के लिए दौड़ पड़े, लेकिन तब तक सुखदेव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी | तो वहीं ट्रैक्टर चालक 58 वर्षीय जगदीश पुत्र बैजनाथ को ग्रामीण इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टर ने उसे भी देखते ही मृत घोषित कर दिया | ट्रैक्टर पलटने से हुए हादसे में दो की मौत से न केवल मृतक परिवारों में कोहराम मचा है बल्कि गांव में भी लोग गमजदा है। पुलिस ने हादसे में दो की मौत होने पर शवों को कब्जे में ले लिया है। जिनका पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है |