जिले में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद।

रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में तीन किसानों की उपजाऊ भूमि पर अवैध तरीके से मिट्टी खनन किया जा रहा है । खनन माफियाओं ने तीन किसानों के फर्जी कागजात व हलफनामा लगाकर किसानों की उपजाऊ भूमि खोद डाली है । किसानों के फर्जी तरीके से दस्तावेज लगाकर खनन माफियाओं ने खनिज विभाग से मिट्टी खोदने की परमिशन ली है । खनन माफिया सपा का सेक्टर अध्यक्ष है जो क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन करा रहा है । खनन माफियाओं ने जयचंद के नाम से मिट्टी खनन करने की अनुमति ली है । किसानों की उपजाऊ भूमि पर अवैध मिट्टी खोदने पर नाराज
किसानों ने उप जिलाधिकारी से लेकर जनपद के जिलाधिकारी से शिकायत की है । उपजाऊ भूमि पर अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं पर किसानों ने शिकायत करते हुए कार्यवाही करने की जिलाधिकारी से गुहार लगाई है । किसानों की उपजाऊ भूमि से खनन माफियाओं ने जेसीबी से भारी मात्रा में मिट्टी खोद कर अवैध खनन कर डाला है । खनन माफियाओं ने किसानों के खेतों को तालाब बना डाला है । किसानों द्वारा जिलाधिकारी से की गई शिकायत के बाद ने जिलाधिकारी ने खनिज अधिकारी और एसडीएम को जांच कर कार्रवाई करने के दिए निर्देश। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव में किसानों की भूमि पर अवैध मिट्टी का खनन का खेल जारी है ।