जालौन मे ट्रक ने बाइक मे मारी टक्कर एक की मौत दो घायल गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

ग्राम सिमरिया में बालू भरने जा रहे ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर मौके पर बाइक चालक की मौत 2 घायल
मामला डकोर ब्लॉक का है सिमरिया खदान में बालू भरने जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी बाइक में 3 लोग सवार थे जिसमें बाइक चालक वीरू राजपूत पुत्र सद्गुरु निवासी सिमरिया जालौन की मौके पर मौत हो गई
वहीं दूसरा धर्मेंद्र को कानपुर रिफर कर दिया गया तीसरे को मामूली चोट है
परिवहन विभाग की भारी लापरवाही से यहां आए दिन घटना होती रहती है
ट्रक भयंकर स्पीड से चलते है और ओवरलोड चलते है जिसमें शासन और प्रशाशन कोई ध्यान नहीं देता है
डंप में ज्यादा चक्कर ट्रक लगा सके इस लिए वो ज्यादा स्पीड में ट्रक चलाते है इसलिए आए दिन दुर्घटना होती रहती है
आखिर कब तक निर्दोष गांव वालों का रक्त बहेगा