बाराबंकी के थाना सतरिख क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में 02 घायल सहित कुल 07 गौ तस्करों को किया गया गिरफ्तार

0
बाराबंकी के थाना सतरिख क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में 02 घायल सहित कुल 07 गौ तस्करों को किया गया गिरफ्तार

आपको बतादें की 8/9/ दिसम्बर की रात को यूपी 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना सतरिख क्षेत्र के ग्राम कमरपुर गौरियाघाट रोड पर स्थित मां दूध डेरी के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति वाहन लिये जंगल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। उक्त सूचना पर स्वाट व थाना सतरिख पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक पिकप वाहन खड़ा है तथा तिरपाल से ढ़का हुआ है व डाले मे रस्सी रखी है तथा एक अन्य वाहन ईको में 01 लोहे का चापड़, एक चाकू, एक छूरी पायी गयी। इसी दौरान जंगल में छिपे हुए गौ तस्करों, बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 02 गौ तस्करों, बदमाशों सरवर पुत्र मो0 उमर उर्फ गुल्जारी निवासी ग्राम लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर, गुफरान पुत्र मो0 रफी निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जपनद बाराबंकी के पैर मे गोली लगने से घायल हो गए। घायल, गिरफ्तार अभियुक्तों सरवर व गुफरान को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया एवं मौके से भाग रहे 05 अन्य बदमाशों मो0 उमर उर्फ गुल्जारी पुत्र गुलाम रसूल निवासी लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर, अंकुल पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर, इरफान पुत्र अजमेरी निवासी सरैया थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी, नवीजान पुत्र रियासत निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी, मो0 अजीज पुत्र मो0 रईश निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल, गिरफ्तार अभियुक्तों सरवर, गुफरान के कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर व 02 खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त शातिर अपराधी हैं तथा गौ तस्करी जैसे जघन्य अपराध में संलिप्त हैं, जिनका अपराधिक इतिहास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *