गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों लाखों के गहने की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

गाजियाबाद पुलिस को एक महीने बाद सफलता हासिल हुई है। गाजियाबाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक आरोपी गहने चुराने से पहले उसी घर में कारपेंटर का काम कर रहा था। जैसे ही आरोपी को मौका लगा तो उसने लाखों की के गहनों पर हाथ साफ कर दिया और मौके से बड़ी आसानी से फरार भी हो गया। जिसके लिए गाजियाबाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और इस चोरी का खुलास के लिए काम करने लगी। गाजियाबाद पुलिस को एक महीने बाद सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 23 लाख के गहने भी बरामद किए हैं।
बहरहाल आरोपी के इस कृत्य से एक बार फिर बड़े सवाल खड़े होते हैं। कि आखिरकार कारपेंटर के काम करने के दौरान की गई रैंकिं के बाद आरोपी ने बड़े आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। अब ऐसे में हर कोई अपने घर में मजदूरों से काम करने से पहले लाख बार सोचेगा।
पुलिस के द्वारा एक अभियुक्त जो कि इस घर में कारपेंटर का कार्य कर रहा था को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से लगभग 25 लाख रुपए की चोरी हुई ज्वैलरी बरामद की गई है