बिजनौर सड़क हादसे में दुल्हन समेत सात लोगों की मौत

0
durghatna

यूपी बिजनौर

एंकर बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र इलाके में हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हादसा देहरादून_ नैनीताल नेशनल हाईवे के धामपुर इलाके में एक थ्री व्हीलर को तेज गति से kreta कार के पीछे से टक्कर मारने से हुआ। हादसे में थ्री व्हीलर के चालक सहित सात लोगों की मौत हो गई ,मृतक झारखंड से शादी कर वापस अपने गांव तिबड़ी आ रहे थे। मृतकों में खुर्शीद 65 उसका बेटा विशाल 25, पुत्रवधू खुशी 22 झारखंड निवासी,के अलावा मुमताज 45,पत्नी रूबी 32 और पुत्री 10 वर्षीय बुशरा भी शामिल है।

वियो:-दरअसल आपको बता दे एक ही परिवार के 6 लोग झारखंड से विशाल की शादी करने के बाद अपने गांव आ रहे थे, परिवार के छह लोग मुरादाबाद ट्रेन से उतर कर एक थ्री व्हीलर कर वापस अर्धरात्रि के बाद गांव जा रहे थे,जब वह धामपुर नगीना मार्ग पर फायर स्टेशन के पास पहुंचे तो पीछे से क्रेटा कार ने टक्कर मार दी जिसमें घायल सभी 6 सीएससी धामपुर ले जाते समय रास्ते में सभी लोगों की मौत हो गई ।उपचार के लिए थ्री व्हीलर चालक को जब बिजनौर लाया जा रहा था तब उसकी बिजनौर पहुंचते ही मौत हो गई हादसे में घायल क्रेटा सवार शेरकोट निवासी सोहेल अल्वी व अमन को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है
लगभग 1200 km दूर से चल कर आ रहे थे घर के पास ही सड़क हादसे में पूरे परिवार की हुईं मौत।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *