जालौन में शराब पार्टी के दौरान सिर कुचलकर की हत्या

जनपद जालौन के थाना कोटरा के ग्राम साइडनगर में शराब पार्टी के बाद दोस्तों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दो दोस्तों ने तीसरे दोस्त की जान ले ली।
शराब पार्टी के दौरान व्यक्ति का सिर कूचकर हत्या, शराब पार्टी के दौरान आपस में हुआ था झगड़ा, झगड़ा के दौरान व्यक्ति की हत्या करने की आशंका, आरोपियों ने शव को घर के पास खंडहर में फेंका, और रफूचक्कर हो गए
इस संबंध में अपर एसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया है कि थाना कोटरा क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति की शव मिलने की सूचना पर थाना कोटरा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। वादी की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर घटना में शामिल दो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है