युवक पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध असलहे किए बरामद

औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। अछल्दा थाना पुलिस व स्वॉट टीम ने युवक को जानसे मारने की नियत से फायर करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 तमंचे, कारतूस व बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने तीनो आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर शंकर ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस व स्वॉट टीम ने अछल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत छछूंद अंडर ब्रिज के पास से तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।