बरेली में प्रेम संबंधों में बाधा बनी मासूम की ली निर्दयी मां ने जान

0
बरेली में प्रेम संबंधों में बाधा बनी मासूम की ली निर्दयी मां ने जान

बरेली में एक बेरहम मां की दिल को झकझोर देने वाली करतूत सामने आई है, जिसने प्रेम संबंधों में बाधा बनी अपनी ढाई साल की बेटी को छत से फेंक कर मार दिया और पति को हादसा बताकर बच्ची के शव का अंतिम संस्कार करवा दिया, वहीं अब जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो पति ने पत्नी के खिलाफ शिकायत की,फिलहाल अब पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पत्नी को हिरासत लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

दिल को झकझोर देने वाली सनसनीखेज वारदात थाना सीबीगंज इलाके के परसा खेड़ा की है, दरअसल थाना सीबीगंज इलाके के कासमपुर गांव का रहने वाला मुर्शिद खान नाम का युवक नौकरी की सिलसिले में अपने गांव से आकर शहर के परसा खेड़ा में किराए का मकान लेकर रहने लगा। पत्नी अनम के साथ जिंदगी अच्छे से चलने लगी,मुर्शिद खान की एक ढाई साल की बेटी अमानूर थी,पति मुर्शिद खान फैक्ट्री ड्यूटी चला जाता था,पत्नी घर पर बच्ची के साथ अकेले रह जाती थी,पांच दिन पहले 21 नवंबर को पत्नी अनम ने पति मुर्शिद खान को फोन किया कि बच्ची छत से गिर गई है,फौरन ही पति मुर्शिद खान ड्यूटी छोड़कर घर पहुंचा और बच्ची को अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टर ने मासूम बच्ची को देखते ही मृत घोषित कर दिया,पति मुर्शिद खान ने हादसा समझकर बेटी अमानूर का अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन कल देर शाम घटना का जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो लोगों ने मुर्शिद खान को बताया कि उसकी बेटी के साथ हादसा नहीं उसकी छत से फेंक कर हत्या की गई है,जिसे किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी अनम ने फेंका है, इसके बाद पति मुर्शिद खान ने थाना सीबीगंज पहुंचकर पुलिस में शिकायत की ।

वही शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पत्नी अनम को हिरासत में ले लिया । और पुलिस आरोपी पत्नी अनम से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने ढाई साल की मासूम अमानूर की छत से फेंक कर हत्या क्यों की है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *