झांसी में युवक ने फांसी लगा कर की जीवन लीला समाप्त

झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के कसौधन गांव में लोकेश ने घर में बुधवार की शाम लगभग 5:30 बजे फांसी लगाकर जान दे दी परिजनों के मुताबिक पत्नी से विवाद की वजह से वह परेशान था शाम को कोर्ट की तारीख से लौट के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आपको बतादे कसौधन गांव निवासी महाराज राजपूत का इकलौता बेटा लोकेश खेती किसानी करता था परिजनों के मुताबिक करीब 12 साल पहले उसकी शादी करेरा मध्य प्रदेश निवासी रामकुमारी पुत्री अमर सिंह से हुई थी दंपति को एक पुत्री एक पुत्र है कुछ समय पहले लोकेश को शराब की लत लग गई इसके बाद से परिवार में गृह कलेश होने लगा पति-पत्नी के बीच अक्शर मारपीट भी होती थी। दुखी होकर रामकुमारी ने 2 साल पहले मायके चली गई उसने लोकेश के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कर दिया बुधवार को कोर्ट में इस मामले में पेशी थी शाम को घर लौटने के बाद से वह गुमसुम था। बिना किसी से कोई बात किए खेत में बने कमरे में चला गया कुछ देर बाद उसके चाचा के वहां पहुंचने पर वह फांसी के फंदे पर लटका दिखा। यह देखकर उनके होश उड़ गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव को बाहर निकाला थाना अध्यक्ष के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।