हमीरपुर मे मनचले टीचर की स्कूल में जूते-थप्पड़ से हुई धुनाई, हाईस्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में मचा बवाल

हमीरपुर जिले में राजकीय हाईस्कूल में गुरुवार को छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। छात्रा से छेडख़ानी करने से पूरे क्लास की बालिकाएं गुस्से से भड़क गई। स्कूल में ही टीचर को दौड़ा-दौड़कर छात्राओं ने चप्पलों से पिटाई की। पिटाई के दौरान टीचर हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा लेकिन छात्राएं उसे सबक सिखाती रही। घटना की जानकारी होते ही छात्राओं के परिजन भी मौके पर पहुंचे और आरोपी टीचर को पीटा। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी टीचर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के बौखर गांव में राजकीय हाईस्कूल संचालित है। यहां सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी पढ़ते है। छात्राओं के मुताबिक एक टीचर पिछले कई दिनों से स्कूल में छात्राओं से छेडख़ानी कर रहा था। मनचले टीचर ने एक छात्रा के मोबाइल फोन पर अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज भेजा तो छात्रा गुस्से से भड़क गई।