बिजनौर के नूरपुर इलाके में पुलिस ने हत्या का किया खुलासा

0
बिजनौर के नूरपुर इलाके में पुलिस ने हत्या का किया खुलासा

शिक्षक की हत्या का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या करने वाले शिक्षक के भांजे व उसके फुफरे भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने टीचर के सिर में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से सोने चांदी के जेवरात और हत्या में प्रयुक्त लोहे की पत्ती बरामद कर की है।

दरअसल मामला बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र का है। यहां गुरुवार को गांव धौलागढ़ के रहने वाले अध्यापक पवन यादव का शव बाथरूम में संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा मिला था। बताया जा रहा है कि उनके परिजन चचेरी बहन के यहां मुरादाबाद मे एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

इसी बीच घर पर अकेले अध्यापक को देख उसके चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव रोनिया निवासी भांजे कुलदीप ने अपने फुफेरे भाई थाना गांव अहीरपुरा निवासी शरद यादव के साथ मिलकर शराब पीने का प्लान तैयार किया। जिसके बाद उन्होंने घर में रखे सोने के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शराब के नशे में चूर होने पर आरोपियों ने मिलकर किसी धारदार हत्यार से सिर पर हमला कर पवन की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से हत्या में शामिल एक लोहे की धारदार पत्ती, शिक्षक का मोबाइल, दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, दो कानों के सोने के कुंडल और दो कानों के सोने के टॉप्स, एक चांदी का सिक्का बरामद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *