शामली में बाईक असंतुलित होकर मिट्टी के ढेर से टकराई, युवक की मौत

शामली में घर से ससुराल जा रहे युवक की क्षेत्र के कैराना मार्ग पर बाईक असंतुलित होकर फिसल कर मिट्टी के ढेर से टकरा गई…बाईक फिसलने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया…सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल युवक को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लाए, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई… युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया… पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
वीओ… दरअसल आपको बता दे की शामली जनपद में लोक निर्माण विभाग के द्वारा काधला-कैराना मार्ग पर सड़क निर्माण कराया जा रहा है…सड़क निर्माण के दौरान विभाग के द्वारा सड़क के ऊपर मिट्टी के बड़े-बड़े ढेर लगा रखे हैं… उक्त बड़े ढेर आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं…शिकायत के बाद भी विभाग इस कोई ध्यान नहीं दे रहा है…निर्माणाधीन सड़क पर आधा दर्जन से अधिक लोगों की हादसों के दौरान मौत हो चुकी है… शुक्रवार को क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र पुत्र सतबीर अपनी बाईक पर सवार होकर अपनी ससुराल गाव भुरा जा रहा था…जैसे ही युवक क्षेत्र के गांव असदपुर जिडाना के निकट पहुंचा तो युवक सड़क पर पड़े मिट्टी के ढेर को नहीं देख पाया, जिसके चलते युवक की बाईक असंतुलित हो गई और युवक सड़क पर जा गिरा…राहगीरो ने मामले की सूचना 108 एंबुलेंस को दी, सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन रास्ते में ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया… युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया…सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है…युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।