झांसी में चोरों ने पैसा सोना चांदी नही सब्जी की दुकान को बनाया निशाना

रात्रि में चोरों ने सब्जी की चार दुकानो में हजारों के लहसुन की चोरी
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गरोठा चौराहे पर खुली फुटपात की दुकानों में चोरों ने मौके का फायदा उठाकर हजारों रुपए के लहसुन की चोरी कर ली
एक नही चार दुकानों में लहसुन की चोरी का मामला सामने आया
पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि जव वह सुबह दुकान खोलने आय तो लहसुन की बोरी गायब थी तो उन्होंने आस पास चोरी की बात कही तो और भी जानकारी हुई की एक नही चार दुनानो में चोरी हुई है बो भी लहसुन की
आपको बता दे की इस समय सब्जी के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है तो चोरों ने गरीबों की सब्जी की दुकान तक को नहीं छोड़ा।
वही पीड़िता का कहना है की वह सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरणपोषण करती हैं दुकानदारों ने पुलिस से शिकायत करते हुए
चोरी के मामले को खुलासा करने की बात कही