जालौन के कोटरा में युवक की हत्या का पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया खुलासा

शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने ही युवक को उतारा था मौत के घाट,नशे में सिर पर डण्डा मारकर की गई थी युवक की हत्या,
मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल हुआ बरामद
घटना का खुलासा करते हुए एसपी जालौन डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया है कि कल यानि 20 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी ग्राम सैदनगर में एक युवक का शव घर के बाहर पड़ा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई और 24 घंटे के अंदर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की,एसपी ने बताया है कि साबिर की हत्या करने वाले उनके ही दोनों दोस्त टिंकू धीमर और राजपूत ढीमर थे इन तीनों ने मिलकर पहले नदी में मछली पकड़ी फिर इसके बाद तीनों ने शराब पी और इसी बीच राजपूत ढीमर वो साबिर मृतक के बीच विवाद होने लगा तो राजपूत और टिंकू दोनों ने मिलकर डंडे से साबिर के सिर पर वार किया जिससे साबिर की मृत्यु हो गई दोनों अभियुक्तों ने साबिर के शव को झाड़ियों में फेंककर गायब हो गए थे थाना कोटरा प्रभारी निरीक्षक विजय पांडेय व उनकी टीम ने 24 घंटे के अंदर ही दो अभियुक्तों को पकड़ लिया जिन्हें भेज दिया गया है