जालौन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर पर लगे चोरी के गंभीर आरोप

बैंक के लॉकर में रखे ₹81 लाख के जेवरात हुए गायब
शिकायतकर्ता ने बैंक मैनेजर सहित एकाउंटेंट पर लगाए गहने चोरी करने के आरोप
खाताधारक ने पुलिस में लिखित शिकायती पत्र देकर दी जानकारी
पूरा मामला उरई के राठ रोड स्थित SBI बैंक ब्रांच का
अरविंद श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पिता एडवोकेट आनंद स्वरूप श्रीवास्तव को अगस्त माह मे बैंक मैनेजर ने जबरदस्ती बुलाया और कहा कि लोकर ऑप्रेट करना होगा तो मेरे पिता जी ने पूरे परिवार के जेवर वहाँ रख दिये फिर कल फोन करके बुलाया कि आप जल्दी बैंक आ जाए जब वो वहाँ पहुँचे तो लोकर खुला था सारा जेवर भी गायब था अरविंद श्रीवास्तव ने बैंक मैनेजर के खिलाफ कोतवाली उरई मे शिकायती पत्र दे दिया है पुलिस छानबीन मे जुट गई है इस संबंध में सीओ उमेश पांडेय ने बताया है कि पुलिस जांच पड़ताल कर रही है शीघ्र ही मामले का निस्तारण किया जाएगा
बाइट 1उमेश पांडेय सीओ सिटी उरई
बाइट 2अरविंद श्रीवास्तव पीड़ित