बिजली तार चोरी कर भाग रहे बदमाशों की पिकअप पलटी

बलरामपुर तुलसीपुर बिजली तार चोरी कर भाग रहे बदमाशों की पिकअप गाड़ी पलट गई, जिसके नीचे दबकर एक बदमाश की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पिकअप व उस पर लोड लगभग सात लाख रुपए का बिजली तार तुलसीपुर थाने में जब्त करवा लिया है। दुर्घटना गुरुवार देर रात लालाजोत गांव मोड़ के निकट हुई है।
थाना हर्रैया के सोनारपुरवा निवासी उदय प्रताप शुक्ला बिजली विभाग में ठेकेदारी करते हैं। उन्होंने अपना गोदाम तुलसीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर मार्ग स्थित नथुनिया मोड़ पर बना रखा है। गोदाम की सुरक्षा के लिए उन्होंने बड़कऊ व गौतम नाम के व्यक्ति को श्रमिक रखा है। उदय प्रताप शुक्ला ने बताया कि गुरुवार रात लगभग एक बजे सुरक्षा में तैनात श्रमिक ने फोन किया। जानकारी दी कि कुछ लोगों ने गोदाम से तार निकालकर पिकअप पर लोड किया है।
तार ले जाने से रोकने पर बदमाशों ने उन्हें गालियां देते हुए व जान से मारने की धमकी दी। तार की कीमत लगभग सात लाख रुपए बताई गई है। उदय प्रताप ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने मामले की तहकीकात शुरू की। बदमाशों का पीछा किया तो लालाजोत मोड़ के निकट गड्ढे में एक पिकअप पलटी मिली जिसमें बिजली के तार लोड थे। सुबह जब पिकअप को गड्ढे से बाहर निकल गया तो उसके नीचे एक अनजान व्यक्ति का शव दबा मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उदय प्रताप शुक्ला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। युवक के बारे में पूछताछ की जा रही है।