uttar pardesh नवरात्रि के अवसर पर देवी भागवत कथा का किया गया आयोजन

यह आयोजन स्थानीय थाना क्षेत्र के लालापुर भटपुरा गांव में किया गया।जिसका शुभारम्भ बीते 3 अक्टूबर को किया गया और यह देवी भागवत कथा आगामी 11 अक्टूबर तक इसी प्रकार जारी रहेगा। तदुपरान्त हवन कर इसका समापन किया जाएगा देवी भागवत कथा का समय शाम 3:00 बजे से रात 8:40 तक निर्धारित किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा श्रवण कर रहे हैं। इस प्रकार के आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया है। आयोजन मण्डल के सदस्य अरूण शुक्ला ने बताया कि यह आयोजन का प्रथम वर्ष है और इसमें क्षेत्र के आम जनमानस और युवाओं का बड़ा सहयोग प्राप्त हो रहा है आयोजक अरुण शुक्ला और मयंक शुक्ला ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव में प्रेमभाव को बढ़ाना है, ताकि क्षेत्र का कल्याण हो सके और लोगों में धार्मिक भावना की वृद्धि हो। कथा वाचक आचार्य श्याम दास महाराज ने देवी भागवत कथा के महत्व के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जनमानस के लिए अत्यन्त कल्याणकारी है।इस दौरान नीरज मिश्र आलोक शुक्ल मयंक शुक्ल विकास शुक्ल आशुतोष शुक्ल अमन शुक्ल प्रियम मिश्र अभी मिश्र अंकित मिश्र चंद्र प्रकाश मिश्र गणेश मिश्र राहुल मिश्र चंचल मौजूद रहे