अज्ञात कारणों के पुआल में लगी भीषण आग आग लगने से स्थानीय लोगों में मचा अफरा तफ़री माहौल

एटा थाना नयागांव के ग्राम अल्लेपुर में अज्ञात कारणों के चलते पुआल में भीषण आग लग गईं, आग लगने से अफरा-तफरी मच गईं।
ग्राम अल्लेपुर निवासी हंसराज के खेत में पड़े लगभग 20 ट्राली पुआल में अज्ञात कारणों से आग लग गईं। आग की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी.. मगर किसानों को कहना है कि सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची। मजबूरन में ग्रामीणाे ने कड़ी मशक्कत के बाद समर द्वारा आग को बुझाया गया।